Connect with us

राज्य

महिला के घर से लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने एक महिला के घर से लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के घर पर ही किराये पर रहते थे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि भरतपुरी टेड़ा रोड निवासी ने बीते दिनों तहरीर देकर घर से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। किराये में रहने वालों पर उन्होंने शक जताया था। मामले में पुलिस की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी थी। बताया कि मामले में निवासी ग्राम बियासी तहसील धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल, दो निवासी विंध्यवासिनी कॉलोनी चैती चौराहा काशीपुर को विभिन्न जगहों से पकड़ा गया। तीनों महिला के घर में किराये पर रहते थे। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने महिला के घर से सोने का एक गलाबंद, एक कड़ा, तीन मंगलसूत्र, एक जोड़ी पोहची, एक नेकलेस समेत कई प्रकार के आभूषण चोरी करने की बात कबूली। आभूषण के साथ ही 80 हजार की नकदी भी चोरी की। महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसके पति का मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर दो लाख 60 हजार की नकदी बैंक से ऑनलाइन निकाल ली थी। आरोपियों की निशानदेही पर आभूषण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नकदी आरोपियों ने विभिन्न खातों में जमा कराई है। खातों को चिह्नित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आशीष एक मोबाइल कम्पनी में नौकरी करता था और अक्षय व नेहा प्रेमी-प्रेमिका हैं। ये दोनों कोई काम नहीं करते हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य