नई दिल्ली: तामिलनाडु में 17 साल की लड़की की मौत के मामले में छानबीन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने
धर्म परिवर्तन को लेकर कथित तौर पर दबाव और प्रताड़ना के कारण आत्महत्या किए जाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया और छानबीन का निर्देश देने की गुहार लगाई।
याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद-14, 21 व 25 के तहत फर्जी तरीके से धर्म परिवर्तन कराने या फिर धमकी देकर या डराकर धर्म परिवर्तन कराया जाना अपराध घोषित किया जाए। याचिका में कहा गया है कि नैशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी, सीबीआई और एनएचआरसी से कहा जाए कि वह 17 साल की लड़की की मौत के मामले में कारण बताया जाए।
Delhi Crime News: महिला ने चलाई पिस्तौल…तीन साल का बच्चा घायल, CCTV फुटेज से खुला राज
याचिकाकर्ता ने गुहार लगाई है कि 17 साल की लड़की के आत्महत्या के मामले में एनआईए, सीबीआई आदि से कारण का पता लगाने के लिए छानबीन का आदेश दिया जो। प्रलोभन देकर, दबाव बनाकर या फिर धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने को संविधान के खिलाफ बताते हुए अपराध घोषित किया जाए। लॉ कमीशन को कहा जाए कि धर्म परिवर्तन को कंट्रोल करने के लिए रिपोर्ट प ेस करे।
Source link