नैनीताल
20 हजार से अधिक कर चुके बाबा के दर्शन, जयकारों से गूंजा बाबा का कैंची धाम
बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाने के साथ कैंची मेला सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं के दर्शन के साथ शुरू हुआ। वर्तमान तक 20 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं। भवाली में दोपहिया वाहन चालकों को रोककर शटल सेवा और टैक्सियों वाहनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक पहुंचाया जा रहा है। कैंची धाम में जगह-जगह लंबा जाम लगने से श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ा। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस कर्मी लगातार व्यवस्था बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि लोग लाइन में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है। वहीं श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के साथ मालपुए का प्रसाद पाकर खुश नजर आए। साथ ही श्रद्धालु बाबा के जयकारे के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करते रहे।