Uncategorized
हृदयविदारक- चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत, 3 शव बरामद एक की तलाश जारी
बागेश्वर।जिले के(कपकोट )गोगीना कीमू क्षेत्र में बर्थी नदी में नहाते हुये चार बच्चों के डूबने की खबर से पूरे इलाके में दुःख की लहर छा गयी हैं । तीन बच्चों के शव नदी से निकल लिए गए है। जबकि चौथे बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कपकोट पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। जो देर रात तक मौके पर पहुंचे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार के अनुसार सोमावार को क्षेत्र के चार बच्चे गांव के बर्थी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। जहां चारों बच्चे नदी के तेज बहाव में डूब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो ने तुरंत बच्चों की तलाश शुरू कर दी है ग्रामीणों द्वारा नदी से तीन बच्चों के शव निकाले गए है। वही चौथे बच्चे की तलाश जारी है
हालाकि अभी बच्चों के नाम एवं उनकी गांव की पूरी जानकारी आपदा विभाग एवं पुलिस को भी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद आपदा विभाग द्वारा एसडीआरएफ की टीम को एवं क्षेत्रीय राजस्व पुलिस निरीक्षक एवं कपकोट पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है। क्षेत्र तहसील का दुर्गम इलाका होने के नाते टीम देर रात लगभग 8 बजे तक मौके पर पहुंच पाएगी। जिसके बाद शवों का पंचनामा भरने एवं चौथे बच्चे की तलाश की जा रहीं हैं।