Connect with us

Uncategorized

नाव चालक के बेटे महेंद्र ने UK बोर्ड में सर्वाधिक अंक लाकर बढ़ाया सरोवर नगरी का मान।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल।उत्तराखंड बोर्ड परिक्षा में बिशप शॉ इंटर कॉलेज के छात्र महेंद्र कुमार ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और नगर का नाम रोशन किया हैं। जिसपर शनिवार को विद्यालय द्वारा महेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।
महेंद्र नैनीताल के टेंपटिन लॉज आउट हाउस के निवासी हैं, महेंद्र के पिता त्रिलोक राम नाव चालक व माता प्रेमा देवी गृहणी हैं। महेंद्र ने बताया की वह इंजीयरिंग की पढ़ाई कर उसी फील्ड में जाना चाहते हैं। उन्होने बताया की उन्हे सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल हुई हैं। बताया की वह रोजाना 4 घंटा मन लगाकर पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया की उन्हें फिजिक्स में 96, केमेस्ट्री में 96, गणित में 85,हिंदी में 90 व अंग्रेजी में 84 अंक मिले हैं। बताया की उन्हें हाई स्कूल में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार व अध्यापकों को दिया हैं। बताया की पढ़ाई के अलावा उन्हें क्रिकेट खेलना बेहद पसंद हैं। इस दौरान बिशप शॉ इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या वीना मैसी ने महेंद्र कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभमामनाएं दी।
इस दौरान सुनील पांडे , रीता अधिकारी, एन बर्नाड, कविता बिष्ट, दीपिका, डॉली, कविता आर्या, कोमल, रश्मि जोशी, दया उप्रेती, लतिका भट्ट, उर्मिला तिवारी, विवेक कुमार, मुकेश कुमार समेत कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहें।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized