Connect with us

उत्तराखंड

गहलोत ने कहा यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, डोटसरा बोले-राजस्थान को मिला ‘निल बटे सन्नाटा’

जयपुर: केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निराशाजनक करार दिया है। गहलोत ने ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी कि यह बजट उद्योगपतियों की जेब भरने वाला है। साथ ही आम आदमी, किसान और मजदूरों की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 7 साल में केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है। इस बजट के बाद यह घाटा और बढ़ने वाला है। बजट में किसान, आम आदमी, गरीब, महिलाओं एवं वंचित वर्ग के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है।

नए रोजगार के ऐलान का हश्र भी 2 करोड़ रोजगार के जैसा ही होगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि बजट में रोजगार के नए आंकड़े पेश किए गए हैं परन्तु इसकी कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है। इसका हश्र भी 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादे जैसा ही होगा। इस बजट से 25 सांसद NDA को देने वाले राजस्थान के नागरिक पूरी तरह निराश हुए हैं। ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, जल जीवन मिशन में केन्द्र राज्य का खर्च 90:10 के अनुपात में करने, जैसलमेर कांडला रेलवे लाइन एवं गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा।

आमजन को इनकम टैक्स स्लेब में छूट की उम्मीद थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी- डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि लोंग टर्म केपिटल पर 50 लाख रुपए के निवेश तक पहले कोई टैक्स नहीं था लेकिन अब 15 फीसदी टैक्स की मार झेलनी पड़ेगी। यह मार मध्यम वर्ग के लिए बहुत बड़ा बोझ बनेगी। केन्द्रीय बजट में आमजन खास तौर पर मध्यम वर्ग को टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद होती है लेकिन टैक्स स्लेब में छूट नहीं देकर आमजन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। साथ ही कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटा कर 15 प्रतिशत करके उद्योगपत्तियों को सीधा सीधा फायदा पहुंचा दिया। इस बजट से आम आदमी का कोई लेना देना ही नहीं रहा।
(रिपोर्ट-रामस्वरूप लामरोड़)

rajasthan latest news photo

Source link

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड