राज्य
मंकीपाक्स ने दुनिया को एक नई चिंता में डाला, कई देश आ चुके चपेट में
मंकीपाक्स, मंकीपाक्स ने दुनिया को एक नई चिंता में डाल दिया जिसको लेकर अब विज्ञानिक भी इसे लेकर परेशान हैं. हालांकि इसके फैलने रफ्तार अभी काफी कम है लेकिन इसको लेकर दुनिया भर के देश परेशान हैं. मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus) से अभी तक ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।ब्रिटेन में अबतक 300 से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा अमेरिका, स्पेन, कनाडा जैसे देश भी इस चपेट में आ जुके हैं. इन देशो में यह वायरस फैलना शुरु हो चुका है जिसने अब बाकी देशों की भी चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका में वायरस से ग्रशित मरिज़ों की संख्या 40 बताई जा रही है तो वहीं कुल 100 मामले अबतक पूरी दुनिया में देखे गए हैं।