Monday, April 22, 2024

Gujarat News: भरूच में बस से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने दो बसों में आग लगाई

भरूच: गुजरात के भरूच (Bharuch News) शहर के आउटर इलाके में बस के नीचे कुचलने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों की भीड़ ने एक कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही दो निजी बसों में आग लगा दी। भरूच ‘ए’ डिवीजन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ए के भारवाड़ के मुताबिक, यह घटना सोमवार की रात दाहेज बाईपास रोड पर हुई। हालांकि, भीड़ की हिंसा में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि दाहेज स्थित फर्म की दो बसों के सभी यात्री बसों में आग लगने से पहले उतर गए थे। भीड़ में करीब 100 लोग थे।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात भरूच के शेरपुरा गांव के पास एक बस ने एक वरिष्ठ नागरिक को कुचल दिया। इसके कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग की मौत और भीड़ के बसों को आग लगाने के संबंध में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस निरीक्षक ए के भारवाड़ ने कहा, ‘शेरपुर बस स्टॉप पर रात करीब नौ बजे एक निजी कंपनी की बस से कुचल कर इस्माइल मंचवाला (65) नामक एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो जाने से कुछ स्थानीय लोग नाराज हो गए।’

Gujarat News: किशन भरवाड़ जैसी फेसबुक पोस्ट पर फिर बवाल, युवक की पिटाई…सात आरोपी गिरफ्तार
करीब 100 लोगों की भीड़ ने दो बसों में आग लगाई

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बाद में, करीब 100 स्थानीय लोगों की भीड़ ने दो बसों में आग लगा दी। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि कंपनी के सभी कर्मचारी जल्दी से नीचे उतर गए।’ दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए अज्ञात बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और इसकी वजह से मौत होने का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आगजनी के बाद 100 लोगों के खिलाफ की FIR

अधिकारी ने यह भी बताया कि एक अन्य एफआईआर करीब सौ लोगों की भीड़ के खिलाफ, हमला करने और दंगा फैलाने के आरोप में दर्ज की गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बसों में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Source link

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page