Connect with us

राज्य

चौदह वर्षीय किशोरी की शादी की तैयारियों की सूचना मिलने पर पहुंचे बाल विकास परियोजना अधिकारी

चौदह वर्षीय किशोरी की शादी की तैयारियों की सूचना मिलने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला टीम के साथ जीवनगढ़ गांव पहुंची। जहां पूरा शादी की तैयारियों में जुटा था। शादी के कार्ड छपने को दे दिए गये थे। शादी का अन्य सामान जुटाया जा रहा था। 20 जून को शादी की तिथि तय थी। नाबालिग के घर पहुंचीं परियोजना अधिकारी ने परिजनों से शादी रोकने को कहा तो परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 18 वर्ष की है। जबकि, किशोरी की मां ने बताया कि लड़की अभी 17 वर्ष की है, लेकिन बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी के दस्तावेज मंगाये तो उसमें लड़की की उम्र आधार कार्ड के आधार पर 14 वर्ष पायी गई। राशन कार्ड में लड़की की उम्र 13 वर्ष मिली। इस पर तरुणा चमोला व उनकी सहयोगी सुपरवाइजर सुमित्रा बिजल्वाण ने नाबालिग की सही उम्र निकालने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर सौंपी। साथ ही परिजनों को बताया कि नाबालिग की शादी करना कानूनी अपराध है। किसी भी दशा में वे नाबालिग की शादी नहीं कर सकते। इसके बाद नाबालिग के परिजन मान गये। परिजनों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को बताया कि 18 वर्ष पूरा होने के बाद ही शादी करेंगे। तरुणा चमोला ने बताया कि नाबालिग की शादी की निगरानी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए गये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य