Uncategorized
मां नयना देवी मंदिर का 139 वां स्थापना दिवस का शुभारंम, देश के कोने कोने से पहुंचे भक्तजन ,
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में मां नयना देवी का 139वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में आचार्य वंसंत बल्ल्भ पांडे ने गणेश पूजा से धार्मिक अनुष्ठानो का शुभारंभ किया तातपश्चात माँ की आरती,पूजा व राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः काल से ही मां नयना के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े,बताते चलें कि 2 वर्ष कोरोना काल के चलते मां के स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो पाया था, जिसको देखते हुये इस वर्ष अमर उदय ट्रस्ट के द्वारा स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है लगभग 30 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कल यानि बृहस्पति वार को मां नयना देवी स्थापना दिवस का समापन कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसके दौरान ब्रह्म मुहूर्त में माँ की पूजा व प्रातः 7 बजे से कुल पूजा, 11बजे से अखंड रामायण पाठ का परायण, हवन यज्ञ, कन्या पूजन 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन व सांय 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
आज के धार्मिक अनुष्ठानो में अध्यक्ष राजीव लोचन साह, यजमान प्रदीप साह,नीलिमा साह,हेमंत साह,महेश लाल साह व अन्य न्यासीगण मौजूद थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश चंद मलकानी, वसंत जोशी,तेज़ सिंह नेगी, जीवन चंद तिवारी, सुनोज नेगी,राजेंद्र बृजवासी,रमेश ढेला सुमन साह, लक्ष्मी नारायण लोहनी व अन्य पुजारी गण आदि।