उत्तराखंड
Corona Update: राजस्थान में तीसरी लहर का पीक खत्म अब डाउनफॉल शुरू, आज महज 6212 नए पॉजिटिव केस
15 जिलों में नए संक्रमित 100 से भी कम, पांच जिलों में 300+ मरीज
प्रदेश के 15 जिले ऐसे हैं जहां नए संक्रमितों की संख्या 10 से भी कम है जबकि पांच जिले ऐसे हैं जहां नए मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा है। जयपुर में सर्वाधिक 1230 नए मरीज मिले हैं। जोधपुर में 634, उदयपुर में 495, अलवर में 410, कोटा में 320, भरतपुर में 248, गंगानगर में 233, भीलवाड़ा में 192, हनुमानगढ में 178, अजमेर में 168, सीकर में 158, टोंक में 132, प्रतापगढ में 127, राजसमंद 123, चूरू में 117, सवाई माधोपुर में 109, बीकानेर में 95, जैसलमेर में 94, नागौर में 94, बाड़मेर में 89, डूंगरपुर में 87, बूंदी मे 82, धोलपुर में 77, बारां में 49, बांसवाड़ा में 44, झुंझुनूं में 40, दौसा में 39, सिरोही में 27, पाली में 11, जालोर में 10 और करोली में 3 नए संक्रमित सामने आए हैं।
जयपुर शहर में 50 इलाके ऐसे जहां दहाई के आंकड़े से भी कम मरीज मिले
हालांकि जयपुर जिले में सर्वाधिक मरीज सामने आते हैं लेकिन मंगलवार को पूरे जिले में केवल गोविन्दगढ और फागी ही ऐसे इलाके हैं जहां 50 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। वहीं जयपुर शहर में 50 इलाके ऐसे हैं जहां नए मरीजों का आंकड़ा दहाई से भी कम है अर्थात 10 से भी कम है। जयपुर में पिछले तीन दिन से मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से कमी देखी जा रही है।
(रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़)
Budget 2022: बजट पर राजस्थान के युवा, महिला और एक्सपर्ट की बात