Connect with us

नैनीताल

शेरवानी क्षेत्र में संचालित हो रहे दो हॉस्टल संचालकों के खिलाफ दस-दस हजार रुपये की चालानी कार्रवाई

नैनीताल के शेरवानी क्षेत्र में संचालित हो रहे दो हॉस्टल संचालकों के खिलाफ पुलिस ने दस-दस हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने देर शाम मेट्रोपोल क्षेत्र में दो बच्चों को स्मैक का नशा करते पकड़ा था। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि शेरवानी क्षेत्र के हॉस्टल के लड़कों ने उनको स्मैक बेची थी। इसके बाद पुलिस ने शेरवानी क्षेत्र के हॉस्टल में छापेमारी की, लेकिन स्मैक बेचने वाले नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों समेत कर्मचारियों केसत्यापन की जानकारी ली तो दो हॉस्टल संचालकों के पास कर्मचारियों का सत्यापन नहीं मिला। इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने हॉस्टल संचालक हरीश मझिला और जीवन शाह के खिलाफ दस-दस हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की। साथ ही हॉस्टल के छात्रों व कर्मचारियों के सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। साथ ही स्मैक का नशा कर रहे बच्चों की काउंसिलिंग कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल