उत्तराखंड
10वीं में थौलधार के मुकुल सिलस्वाल व 12वीं में हरिद्वार कई दीया राजपूत रहीं अव्वल।
रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा दसवीं बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । हाईस्कूल का रिजल्ट इस वर्ष 77.47 प्रतिशत रहा।जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 छात्राओं ने छात्रों से करीब 14 फीसदी ज्यादा यानि 84.06 % आगे रही । टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल 99% अंक पाकर ने हाईस्कूल में टॉप किया तो उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने 98.60 %अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बागेश्वर के मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने 98.40 %अंक लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
12वीं में हरिद्वार की दीया राजपूत रहीं अव्वल, वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 82.63 % रहा। बालकों 79.74 % व बालिकाओं 85.38 % रहा। हरिद्वार के एसवीएमआईसी की छात्रा दीया राजपूत ने इंटर में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दीया ने 97%अंक पाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया वहीं एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80% साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान 96.60% विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने 96.60 % अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में रुद्रप्रयाग जनपद के छात्रों ने 91.90 प्रतिशत रिजल्ज लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किये कर सभी को शुभकामनायें दी।