नैनीताल
नैनीताल का टोल टैक्स अब पुरानी जगह से होगा संचालित, डीआईजी नीलेश भरणे ने दी जानकारी।
नैनीताल। सरोवर नगरी में आज सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक , कुमायूँ परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे के दिशा निर्देश पर नैनीताल में पर्यटकों की भारी आवाजाही के दृष्टिगत नैनीताल नगर में दो नए पार्किंग स्थलों नारायण नगर व सेंट जोन्स चर्च ग्राउण्ड को चिन्हित कर पार्किंग के लिए खोला दिया गया।जिसकी जानकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश भरणे द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी साझा की गयी व उन्हीने बताया की इसके साथ साथ पर्यटन सीजन में यातायात सुगमता की लिए निम्न बिन्दुओ को लागू किया गया👇
1 -एक हफ्ते से अधिक समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन किया जायेगा तथा उपयोग में ना लाये जाने पर वाहनस्वामी से गाड़ी को सूखाताल पार्किंग में खड़ी करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।
2-क्षेत्र में खड़ी लावारिस गाड़ियों का भी सत्यापन किया जायेगा जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति न बने।
3-नारायणनगर पार्किंग को आज से पार्किंग हेतु शुरू कर दिया गया है तथा पार्किंग को सुव्यवस्थित करने हेतु वहाँ पर ड्यूटियाँ नियुक्त किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।
4-क्षेत्र में अत्यधित यातायात/पर्यटकों के आगमन पर सेंट जोन्स चर्च ग्राउण्ड को वैकल्पिक पार्किंग के तौर पर उपयोग हेतु शुरू किया गया है। जिसकी क्षमता लगभग 300 वाहनों की है।
5-नये टोल टैक्स बूथ के संचालन के दौरान यातायात बाधित होने व अत्यधिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण क्षेत्र की जनता की अनुरोध पर पर्यटन सीजन तक टोल टैक्स बूथ को पुनः पूर्व स्थान तल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड के पास स्थानान्तरित कर दिया गया है।