उत्तराखंड
कण्वाश्रम कोटद्वार में 8 दिवसीय आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ।
कोटद्वार।नगर के कण्वाश्रम कोटद्वार,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के तत्वावधान में आज रविवार को आर्य युवक चरित्र निर्माण व योग साधना शिविर का गुरुकुल कण्वाश्रम में शुभारंभ हुआ । शिविर में 225 शिविरार्थी प्रशिक्षण ले रहे है । उन्हें आठ दिन तक ध्यान, योगासन, दंड बैठक,लाठी,जुडो कराटे, स्तूप व आत्म रक्षा शिक्षण प्रदान किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि प्रो.रश्मि त्यागी रावत(धर्मपत्नी सांसद तीरथ सिंह रावत) ने कहा कि आर्य युवक समाज के लिए आदर्श स्थापित करे उनका जीवन ऐसा हो कि हर कोई आकर्षित हो ।समस्त विश्व को यही युवक ज्ञान की दिव्य धारा देगे । उन्होंने कहा कि स्वामी दयानन्द ने कुरुतियों के विरुद्ध शंखनाद किया । हमें अपना जन्मदिन केक काटकर नहीं अपितु यज्ञ करके मनाना चाहिए और अपनी संस्कृति की ओर लौटना चाहिए । हमें शाकाहारी बनना चाहिए व नशे से दूर रहकर एक आदर्श परिवार व समाज की संरचना करनी चाहिए ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हम मातृ पितृ भक्त,ईश्वर भक्त व राष्ट्र भक्त युवा निर्माण जारी रखेंगे ।
वैदिक विद्वान आचार्य अखिलेश्वर जी(आनंदधाम हरिद्वार) ने कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए कार्य करता है उसका अभिनंदन होना चाहिए । स्वामी योगेश्वरानंद जी(तपोवन देहरादून) ने कहा कि शुद्ध खान पान व जीवन शैली सुधारने पर जोर दिया । हास्य योग गुरु जितेन कोही ने हंसी के फवारे छोड़े । योगिराज विश्व पाल जयन्त ने गुरुकुल कण्वाश्रम के इतिहास की जानकारी दी ।
प.रमेश चंद्र स्नेही व प्रवीन आर्या के मधुर भजन हुए । आर्य समाज कोटद्वार के प्रधान राजेन्द्र ग्रोवर व अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य ने अपने विचार रखे । परिषद के महामंत्री महेन्द्र भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया ।शिविर का भव्य समापन समारोह रविवार 12 जून को प्रातः 10 बजे से होगा।