राज्य
छात्राओं को थप्पड़ मारने वाले शिक्षक ने अपना स्पष्टीकरण विभागीय अधिकारियों को सौंपा
सूखीढांग जीआईसी में छात्राओं को थप्पड़ मारने वाले शिक्षक ने अपना स्पष्टीकरण विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया है। जिसके बाद सीईओ स्तर से शिक्षक क स्पष्टीकरण सहायक निदेशक को भेजा गया है।
बीते 15 दिन पूर्व सूखीढांग इंटर कॉलेज में भोजन को लेकर विवाद सामने आया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो बच्चों की समस्या खाना नहीं बल्कि उनके साथ मारपीट होना था। इसे लेकर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ तीन में स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए थे। मामले में बीते दिनों ही शिक्षक ने अपना स्पष्टीकरण विभाग को सौंप दिया था। डीएम ने बताया कि सीईओ स्तर से सहायक निदेशक को शिक्षक का स्पष्टीकरण भेजा गया है। उपचुनाव के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराने में व्यस्त था। जिस कारण कार्रवाई में देरी हुई। लेकिन अब मामले में जल्द कार्रवाई होने का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं जीआईसी में सभी बच्चे इन दिनों भोजन कर रहे हैं।