राज्य
धामी सरकार का बड़ा फैसला: सरकार ने दो लाख से ज्यादा सरकारी कर्मियों को दी सौगात
चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद प्रदेश की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दो लाख से ज्यादा सरकारी कर्मियों को सौगात देते हुए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा दिया है। प्रदेश के सवा लाख पेंशन धारकों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं एक जनवरी 2022 से इसे लागू किया जाएगा। बता दें कि तीन प्रतिशत की इस वृद्धि के बाद सातवां वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों को अब प्रति माह 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान जून माह में देय वेतन के साथ होगा। संशोधित भत्ते के बकाया का भुगतान 1 जनवरी 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक नकद में किया जाएगा। चंपावत उपचुनाव में मंगलवार को मतदान खत्म होते ही सरकार ने डीए बढ़ोतरी का इंतजार खत्म कर दिया।