Connect with us

नैनीताल

ज्योलीकोट स्थिति देवी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ।

नैनीताल। ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम सभा भलयूटी में
स्थित देवी मंदिर में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया दूसरी ओर सरियाताल स्थित सिधेश्वर महादेव शिवालय में भी रामकथा का  शुभारंभ किया गया। दोंनो धार्मिक आयोजनों में परंपरागत परिधानों के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश
यात्रा के दौरान भजन- कीर्तन से माहौल भक्ति पूर्ण हो गया और माता के जयकारों से सभी लोग आनंदित हो गए।

इस दौरान व्यास हरीश शास्त्री के सानिध्य में होने वाले आयोजन को सफ ल बनाने के लिए स्थानीय लोग प्राथमिकता से जुटे हुए हैं। ग्राम भलयूटी में स्थित  देवी मंदिर 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जाता है जिसमें कि लोगों की बेहद आस्था है,और यहां तीन वर्षों के अंतराल में श्रीमद्भागवत, देवीभागवत, राम कथा और अन्य धार्मिक आयोजन होते रहते हैं जिसकी सारी
व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की जाती है। शनिवार को कलश यात्रा के दौरान मंदिर परिसर से होते हुए  यात्रा ज्योलीकोट चौराहे तक पहुंच कर पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
इस दौरान भारी यातायात दबाव के बावजूद यातायात व्यवस्था को ज्योलीकोट चौकी इंर्चाज नरेंद्र कुमार समेत बब्बू मियां,गोपाल टम्टा और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कुशलता के साथ नियंत्रित करते हुए कलश यात्रा को संपन्न कराया।  आयोजन समिति ने पुलिस कर्मियों द्वारा दिए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। धार्मिक आयोजन का समापन हवन भंडारे शोभा यात्रा
और प्रसाद वितरण के साथ 12 जून (रविवार) को किया जाएगा। रामकथा अमृत वर्षा में  व्यास गुरदास महाराज ने शिवालय की शक्ति  महिमा का गुणगान करते  राम के नाम को सभी कष्टों को दूर करने और मोक्ष दायक बताते कहा कि राम नाम का अनवरत जप करना चाहिये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल