Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में दो साल बाद होगा मां नयना देवी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन,

नैनीताल। नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस कोविड महामारी के दो साल बाद धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं व पर्यटकों से मर्यादित वस्त्र पहनकर आने की अपील की गई है।

शनिवार को मंदिर सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में ट्रस्ट अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम आठ जून को ब्रह्ममुहूर्त से मां की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो जाएंगे। सुबह आठ बजे से गणेश पूजन तथा दस बजे से श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ शुरू होगा। नौ जून को ब्रह्ममुहूर्त में मां की पूजा अर्चना के बाद मंदिर संस्थापक अमरनाथ साह के वंशज कुल पूजा करेंगे। हवन,कन्या पूजन के बाद दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा होगा। इस बार श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद के 30 हजार पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। रामायण पाठ के लिए हल्द्वानी से व्यावसायिक कलाकारों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। भक्तों से अपेक्षा की गई है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आने का प्रयास करें।इस अवसर पर ट्रस्ट के महेश लाल साह, हेमंत साह, बसंत जोशी, सुरेश मेलकानी आदि उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम

दिनाक 8 जून 2022 बुधवार

1 ब्रम्ह मुहूत मे श्री माँ की पूजा अर्चना ।

2 प्रातः 8 बजे गणेश पूजन प्रातः 10बजे से श्री राम चरित मानस अखण्ड पाठ प्रारम्भ

दिनाक – 9 जून 2022 गुरुवार

3 -ब्रम्ह मुहूत में श्री मॉ की पूजा अर्चना ।

4 -कुल पूजा प्रातः 7 बजे ।

5 -महायज्ञ प्रातः 11 बजे ।

6 -श्री राम चरित मानस अखण्ड पाठ पारायण,

7-कन्या पूजन

8 -महा भण्डारा 1 बजे ।

9 -भजन सध्या सायं 5:00 बजे से सांय 7:00 तक।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल