नैनीताल
कई देशों में मंकीपॉक्स वायरस मिलने के बाद उत्तराखंड में इसे लेकर अलर्ट जारी
दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स वायरस मिलने के बाद उत्तराखंड में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सभी अस्पतालों को ओपीडी में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ ही लक्षण दिखने पर तत्काल उच्च स्तर पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा जारी एडवाइजरी में प्राइवेट अस्पतालों को भी मंकीपॉक्स के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा कुछ दिनों से कई देशों में मंकीपाक्स संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कहा किसी व्यक्ति को बुखार की शिकायत है और शरीर में लाल चकत्ते दिखें तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। सीएमओ डॉ. जोशी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आए तो उसे तुरंत आइसोलेट करते हुए इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और आइसोलेशन खत्म होने पर ही मरीज को डिस्चार्ज किया जाए। आपको बता दें स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से मंकीपाक्स संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी करने के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है।