राज्य
कॉर्बेट के झिरना जोन में बाघ के शावक का शव मिलने से वनकर्मियों में हड़कंप
कॉर्बेट के झिरना जोन में बाघ के शावक का शव मिलने से वनकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम कर शव को नष्ट कर दिया है। प्रथम दृष्ट्या शावक की मौत आपसी संघर्ष से होना बताया जा रहा है। वन्यजीव डॉ. दुष्यंत शर्मा ने बताया कि झिरना के लालढांग क्षेत्र में वनकर्मी गश्त कर रहे थे। इस दौरान वनकर्मियों को बाघ के शावक का शव मिला। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकरी उच्च अधिकारियों को दी। शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया। शावक की उम्र तीन से चार माह की रही होगी। पोस्टमार्टम के दौरान शावक के शरीर पर दूसरे वन्यजीव के पंजों के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या शावक की मौत आपसी संघर्ष से हुई होगी। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।