राज्य
गैस पर सिर्फ इन लोगों को मिलेगी 200 रुपये सब्सिडी
केंद्र सरकार ने हाल ही में एलपीजी (LPG) गैस पर 200 रुपये की सब्सिडी (LPG subsidy) का ऐलान किया था। हालांकि अब सरकार ने साफ किया है कि यह सब्सिडी केवल उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने वाली 9 करोड़ गरीब महिलाओं और दूसरे लाभार्थियों के लिए ही है। बाकी लोगों को बाजार मूल्य पर ही रसोई गैस खरीदनी होगी।राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी और उनके लिए प्रभावी कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर आएगा। बाकी लोगों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 1,003 रुपये होगी।