राज्य
हरियाणा के पूर्व सीएम की संपत्तियों की छानबीन उत्तराखंड में भी
आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल गए हरियाणा के पूर्व सीएम की संपत्तियों की छानबीन उत्तराखंड में भी चल रही है। संपत्ति के मामले को लेकर सीबीआई ने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के सहायक निबंधक (एआर) सहकारिता को दिल्ली में बुलाया। सीबीआई ने गूलरभोज की एक सहकारी समिति की रिपोर्ट के बारे में दोनों से पूछताछ की है। हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आय से अधिक मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम को चार साल की सजा सुनाने के साथ 15 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। इसी क्रम में सीबीआई ने सहायक निबंधक सहकारिता नैनीताल को बुलाया। वर्तमान में दोनों जिले अलग होने पर सहायक निबंधक सहकारिता नैनीताल के कहने पर ऊधमसिंह नगर की सहायक निबंधक सहकारिता तुलसी बुदियाल को भी दिल्ली में सीबीआई की तारीख में जाना पड़ा। तुलसी बुदियाल ने कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम की एक सहकारी समिति में सदस्य हैं, इसी संबंध में सीबीआई की ओर से बुलाया गया था।