राज्य
सीने पर तमंचा रखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर युवक गिरफ्तार
सीने पर तमंचा रखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने पोस्ट डालने के बाद पंद्रह मिनट बाद ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया। आरोपी युवक पर समाज में भय फैलाने का भी आरोप है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेज दिया है। 30 मई दोपहर को अचानक चौकी प्रभारी अनिल जोशी के मोबाइल पर एक फोटो पोस्ट आई। जिसमें एक युवक ने अपने सीने पर तमंचा रखकर फोटो को वायरल किया था। जैसे ही पोस्ट की भनक पुलिस को लगी। पुलिस ने अपना सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया। पोस्ट डालने के पंद्रह मिनट बाद ही पुलिस ने प्रीत बिहार निवासी सागर पासवान के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जब वह चरपाई पर लेटकर वीडियो बनाकर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि हथियारों का प्रदर्शन कर समाज में भय व्याप्त करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं।