नैनीताल
अपात्र राशन कार्ड धारकों को राहत, इस तिथि तक जमा करें अपात्र राशनकार्ड
उत्तराखंड सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने अपात्र लोगों को राशन कार्ड स्वयं सरेंडर करने के लिए एक महीने की मोहलत और दे दी है। इसकी जानकरी देते हुए खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि अब 30 जून तक अपात्र राशनकार्ड धारक अपने स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर करा सकते हैं। राशन कार्ड की जांच के लिए एक जून से प्रस्तावित विभागीय जांच अभियान अब जुलाई के महीने में चलाया जाएगा। रविवार को सचिन कुर्वे ने इसके लिए आदेश जारी किया। आपको बता दें कि सरकार के इस अभियान के तहत अब तक 30 हजार से ज्यादा अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है। वहीं आम लोगों ने ही इस अभियान की समय सीमा बढ़ाने की मांग खाद्य मंत्री रेखा आर्य से की थी। जिसके बाद सरकार ने इसे 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है।