राज्य
मां ने गुलदार से भिड़कर अपने मासूम बेटे की बचाई जिंदगी
एक मां ने गुलदार से भिड़कर अपने मासूम बेटे की जिंदगी बचा ली। इस दौरान गुलदार के पंजों से बच्चा और मां घायल हो गये। दोनों का इलाज चल रहा है। इधर, ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात की मांग उठायी है। मामला नानकमत्ता के सरौंजा गांव का है। जहां सरौंजा निवासी की पत्नी और छह साल का बेटा रात घर के आंगन में सोये हुये थे। देर रात करीब डेढ़ बजे गुलदार ने बेटे पर झपट्टा मार दिया। इस बीच गुर्राहट सुन उसकी मां जाग गयीं और बेटे को गोद में लेकर शोर मचाने लगीं। गुलदार के पंजों के वार से दोनो घायल हो गये। इस बीच शोर सुन भीतर सो रहे परिजन बाहर आ गये। लोगों को अपनी ओर आता देख गुलदार जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद परिजन दोनों को सीएचसी ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर है।