Connect with us

राज्य

हाल ए सिस्टम: BJP विधायक के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर देने वाले SDM का राज्य सरकार ने किया तबादला

पुरोला से भारतीय जनता पार्टी विधायक के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर देने वाले उपजिलाधिकारी का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया। उन्हें तत्काल पौड़ी जिले में गढ़वाल मंडल आयुक्त के कार्यालय से संबद्ध कर दिया। प्रदेश के पर्सवनल और विजिलेंस विभाग की ओर से जारी एक आदेश में उनको तत्काल अपने वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर अपने नये तैनाती स्थल में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। गौरतलब है कि एसडीएम ने विधायक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। इस दौरान कहा कि उपजिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सोशल मीडिया में उनकी छवि धूमिल करने, उन्हें अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत फंसाने और जान से मारने की धमकी देने संबंधी आरोप लगाये। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विधायक जानबूझकर अपने समर्थक के माध्यम से सोशल मीडिया में उन्हें बदनाम कर रहे हैं जिससे उनकी और विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य