नैनीताल
सुनो सुनो!! नैनीताल नगर की जनता स्थानीय पार्किंगो में खडे अपने वाहन अति शीघ्र हटा लें, जिससे पर्यटको के वाहनों के लिए स्थान खाली हो सके-नगर पालिका नैनीताल।
नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल द्वारा स्थानीय पार्किंग में लोकल वाहनो को हटाने की मुनादी की जा रही है, जिससे पर्यटको को पार्किंगो मै स्थान मिल सके व नगर में जाम की स्थिति से निजाद मिल सके।
नगर क्षेत्र में पर्यटक सीजन चरम पर है एवं नगर में वाहनों का अत्यधिक दबाव है। पालिका क्षेत्रान्तर्गत डी०एस०ए० कार पार्किंग, अशोक कार पार्किंग, मेट्रोपोल कार पार्किंग, अण्डा मार्केट एवं बी०डी०पाण्डे के समीप स्थित कार पार्किंगो में अत्यधिक समय से स्थानीय निवासियों व अन्य के वाहन खडे किये गये है जिस कारण नगर में आने वाले पर्यटन मुख्य मार्ग अथवा सार्वजनिक मार्गों के किनारे खड़े किये जा रहे है जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है एवं दुर्घटना की सम्भावना बनी रही है। वाहनों के अत्यधिक दबाव को देखते हुए स्थानीय जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने वाहनों को उपरोक्त कार पार्किगों से हटाते हुए सूखाताल क्षेत्र अथवा अन्य किसी सुरक्षित क्षेत्र में पार्क/ खड़े करें ताकि उपरोक्त पार्किंग क्षेत्रों में पर्यटक वाहनों के लिए समुचित स्थान उपलब्ध हो सकें एवं नगर क्षेत्र में सार्वजनिक मार्गो अथवा बेतरतीब खड़े वाहनों को पार्क किया जा सके तथा नगर में यातायात युगमता से
जारी रहें। उपरोक्त सूचना सार्वजनिक हित को दृष्टिगत रखते हुए जारी की जा रही है।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी के आदेश पर पालिका टीआई हिमांशु चंद्रा व मोहन सिंह चिलवाल द्वारा लाउडॉस्पिकर के माध्यम से नगर की जनता को सूचित किया जा रहा है।