Connect with us

उत्तराखंड

विश्विख्यात सरोवर नगरी के पंत पार्क में बैठने हेतु बैंचो का टोटा,यूँ ज़मीन पर बैठने को मज़बूर अतिथि।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल।नगर के पंत पार्क मे पर्यटको के बैठने की व्यवस्था न होने पर यूँ ज़मीन पर बैठने को मज़बूर हैं पर्यटक, और पालिका पर्यटको से टोल व पार्किंग का पैसा वसूलने में मशरूफ।
सरोवर नगरी में देश दुनिया के कोने कोने सें हर वर्ष लाखो पर्यटक आते है, और यही पर्यटक नगर के व्यवसाय का एकमात्र जरिया भी है,शासन प्रशासन पर्यटको को बेहतर सुविधा देने का दम्भ भी समय समय पर भरते रहते है, नैनीताल में सौंदर्यकरण के नाम पर लाखो करोड़ो रू.नगर को संवारने पर खर्च भी किया जा रहा है, ताकी यहाँ की प्राकृतिक छटा के साथ पर्यटक नगर के सौंदर्य की यादें भी अपने साथ लेते जाये,परन्तु बिडंबना देखिए पर्यटको की पंसदीदा जगह पंत पार्क जहाँ दिनभर पर्यटक चहलकदमी करते है वहाँ के प्रवेश द्वार से लेकर नयना देवी मंदिर तक सैलानियों के बैठने के लिए एक मात्र बैंच तक नहीं है, अगर होगी भी तो उस पर फिलहाल फड कारोबारियों का कब्जा होगा या फिर….बहराल पर्यटक दिनभर पंत पार्क में टहलने के बाद थक कर बैठने की जगह तालशते है तो सच मानियेगा अगर आसपास रेलिंग खाली नहीं हुई तो आपको थक हार कर धरती मां की शरण ही लेनी पड़ेगी,जैसे गुजरात से सरोवर नगरी घूमने आये ये पर्यटक अपने परिवार के साथ ज़मीन पर बैठने को मज़बूर है,अब ये क्या सन्देश लेकर जायेंगे ये सब जानते है, पर जो भी हो इससे छवि तो हमारे नैनीताल की ही खराब हो रही हैं, बाबजूद इसके पालिका के जिम्मेदार लोग सरकारी गाड़ियों मे ठाट से बैठे दिन भर यहाँ से गुजरते रहते है, ऐंसा नहीं की इनसे इस बावत जानकारी नहीं ली,हमारे संवाददाता ने नगर पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा से पंत पार्क मे लगी बैंचो के विषय मे जानना चाहा तो उन्होंने जेई साहब को इसकी जानकारी होंगी बोले, जेई साहब से जानने की कोशिश की तो उन्होंने ईओ साहब को जानकारी की बात कहकर पल्ला झाड लिया, शर्म की बात तो तब हुई जब “अतिथि देवो भव:” की ये कहावत झूठी साबित हुई ज़ब परिवार के साथ ये पर्यटक यूँ ज़मीन पर बैठने को मज़बूर हुये हैं। ये तस्वीर नगर पालिका द्वारा पर्यटको को मिलने वाली सुविधाओं के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड