उत्तराखंड
कुविवि के 17वें दीक्षांत समरोह की तैयारी चरम पर, जानें किस तरह होंगी व्यवस्थाएं 👇
नैनीताल। आगामी 27 मई को होने वाले कुमाऊं विश्विद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो. एन के जोशी ने निरीक्षण किया।
बता दें की दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए 25 समितियों का गठन किया गया। जिसमे वन्देमातरम एवम राष्ट्रगान समिति, अतिथि आवास समिति,बैनर बेजेज़ ,बुके इत्यादि समिति,जलपान व्यवस्था समिति, साज सज्जा एवम पंडाल समिति, गाउन वितरण समिति,स्थान व्यवस्था समिति,निमंत्रण पत्र प्रकाशन एवम वितरण समिति, विज्ञापन एवम प्रचार प्रसार समिति,परिसर सौंदर्यकरण समिति,गवर्नर्स गाउन मेकअप समिति,परिवहन व्यवस्था समिति, वी आई पी ड्यूटी,समिति,विशिष्ठ अतिथि,शैक्षिक शोभा संचालन, फोटोग्राफी एवम वीडियो एलबम ,प्रकाशन,मेडल वितरण,स्वागत समिति,गवर्नर /कुलपति/उच्च शिक्षा मंत्री/कुलसचिव एवम अन्य हेतु गाउन समिति,कार्यकर्म संचालन ,गार्ड ऑफ ऑनर समिति,डिग्री समिति,साउंड ,माइक एवम जेनरेटर समिति का गठन किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय 1973 में स्थापना के बाद कई महान विभूतियों को मानद उपाधि प्रदान कर चुका है। जिसमें तीसरे दीक्षांत समारोह 1978 में डॉ. डी डी पंत (डी एस सी), इला चंद जोशी(डी लिट)1994 में गोविंद बल्लभ पंत,शैलेश मटियानी को डी लिट तथा डी एस सी प्रो.कृष्ण चंद जोशी,जनरल बी सी जोशी , डॉ.देश बंधु बिष्ट , ले. ज. जी एस रावत डी एस सी,2006में डॉ. एच सी पांडे को डी एस सी तथा डॉ. कर्ण सिंह , नरेंद्र दत्त तिवारी, एफ. एस.नरीमन, बी डी पांडे डॉ. सी रंगराजन को डी लिट ,2008में डॉ. आर के पचोरी, डॉ. एम. सी.पंत को डी एस सी,2010में पदम मृणाल पांडे ,पदम भूषण चंडी प्रसाद भट्ट, हिमांशु जोशी , 2018में अजीत डोभाल , प्रशुन जोशी,2020 मे न्यायाधीश डॉ. डी. वाई.चंद्रचूर्ण, रजत शर्मा डॉ.शोमित्र रावत को मानद उपाधि प्रदान कर चुका है।
देश की महान विभूतियों कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधार चुकी हैं। जिनमे भारत रत्न डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम,वैज्ञानिक प्रो.यशपाल , प्रो. एस.के.जोशी,पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव, डॉ.वंदना शिवा, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हैं।
इस वर्ष माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,उच्चशिक्षा मंत्री धनसिंह रावत कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुविवी के 17वें दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण कुमाऊं विश्वविद्यालय के यू टयूब चैनल तथा फेसबुक के माध्यम से किया जाएगा।
कार्यक्रम को अंतिम रुप देने में दिनेश चंद्र कुलसचिव कुमाउं विश्वविद्यालय, प्रो. एल. एम.जोशी निदेशक डी एस बी परिसर ,नैनीताल,प्रो.ललित तिवारी, प्रो. एल.एस.लोधियाल, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.रीतेश साह, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.गगन , डॉ.पैनी जोशी,डी. एस.नेगी, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.निधि वर्मा, डॉ. पूरन अधिकारी, डॉ.कुबेर गिनती, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.नंदन मेहरा, डॉ. मैत्री नारायण, डॉ.बिजेंद्र, डॉ.नवीन पांडे , अतुल , नंदबल्लभ पालीवाल,रमेश पंत इत्यादि रहें।