उत्तराखंड
साइबर क्राइम व नशे की रोकथाम के लिए जनता भी रहे जागरूक, बेहतर से बेहतर पुलिसिंग देना है लक्ष -अशोक कुमार, डीजीपी।
नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार बुधवार को नैनीताल पहुँचे, डीजीपी अशोक कुमार ने नगर के पर्यटन को लेकर व्यापारियों, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन व भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की।
जिसके बाद व्यापारियों, होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन ने अपने सुझाव रखते हुए कहा की पुलिस पर्यटन सीजन में एक या दो दिन पहले ही यातायात व्यवस्थाओं को बनाती है, जिसपर उन्होंने कहा कि पूर्व में ही व्यवस्थाएं बनाई जाए जिससे कि यातायात व्यवस्था और बेहतर हो सकें। नैनीताल आने वाले पर्यटकों को न रोका जाए और न ही डायवर्जन जैसी स्थिति पर्यटको पर थोपी जाये, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की कुमाऊं की बेक बोन यहाँ का पर्यटन है दो साल सें कोरोना के कारण पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसाई आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं विशाल पर्यटन खुलने पर अगर पर्यटकों को चित्रा रोका जाएगा डायवर्जन किया जाएगा तो नैनीताल की ही नहीं बलिक बल्कि सूबे की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा नहीं पार्किंग को डिवेलप किया जाए इसे अधिक से अधिक पर्यटक नैनीताल नगर में आ सके इसके अलावा नहीं वक्ताओं ने साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। वही कहा कि शहर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। वही इस दौरान टैक्सी यूनियन ने कहा की यातायात को लेकर टैक्सी यूनियन द्वारा कई सुझाव दिए जाते है लेकिन पुलिस द्वारा इस पर कोई ध्यान नही जाता कहा कि टैक्सी यूनियन के सुझावों पर भी पुलिस द्वारा निर्णय लिया जाए और टैक्सी यूनियन के साथ पुलिस एक बैठक करें।
इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा की बहुत जल्द नारायण नगर पार्किंग को सुचारु किया जायेगा व और आने वाले वाले वर्षो में पर्यटन सीजन से पहले ही सभी को विश्वास मे लेकर ट्रैफ़िक प्लान तैयार किया जायेगा,व्यवस्था बेहतर से बेहतर होगी उसको की लागु किया जायेगा, नशा व साइवर क्राइम पर पुलिस की पैनी नज़र है और बहुत हद तक इनको पकड़ने मे पुलिस को सफलता भी मिली है,नशे व साइबर क्राइम को काबू करने के लिए लिए कुछ हद तक जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा, अगर कहीं संलिप्तता लगती है तो पुलिस से जानकारी साझा करें।डीजीपी ने कहा की पर्यटको को आकर्षित करने के लिए बहुत जल्द पीएससी बैंड नैनीताल के बैंड हॉउस में बजेगी।इस दौरान एएसपी हल्द्वानी, सीईओ सन्दीप नेगी,कोतवाल प्रीतम सिंह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, राजीव लोचन साह, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वैद्य साह, प्रदीप जेठी, प्रवीण शर्मा, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किंशन नेगी महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष रईस खान, गुड्डू खान, बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटू, धर्मेंद्र शर्मा, विशाल वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहित रौतेला, घोड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.उमर, नजाकद अली, दीपक मिटयानी ग़जला कमाल, भानु पन्त, हरीश राणा, आनन्द खम्पा, दीपक कुमार भोलू, दीपक मेलकानी, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीओ भवाली प्रमोद साह ने किया