राज्य
नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पति समेत 5 के खिलाफ केस
नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं। बता दें देवरनिया निवासी की बेटी की शादी दिसंबर 2021 में किच्छा के सिरौली गांव निवासी अबरार के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि पति और उसका परिवार उनकी बेटी को कम दहेज लाने पर उसे प्रताड़ित करते थे। इसके चलते मई के पहले सप्ताह में नेहा मायके आ गई थी। जिसके बाद इस मामले में दोनों पक्षों की पंचायत हुई। इस पंचायत में भी पति और उसके घरवाले दहेज में दो लाख रुपये नकद और स्विफ्ट कार की मांग करने लगे। इसके बाद सोमवार को उसके पति अपने ताऊ के लड़के के साथ कार से आया और उनकी बेटी को ले गया। इधर रात उन्हें फोन आया और बताया कि आपकी लड़की की तबियत बहुत खराब है। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ रात को ही बेटी के ससुराल पहुंच गए। वहां नेहा खून से लथपथ मृत पड़ी थी और वहां पुलिस कर्मी मौजूद थे। आरोप के चलते पुलिस ने पति, ससुर, सास, ससुर के भाई और उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।