उत्तराखंड
अगर राजीव गाँधी अभिनव विद्यालय बेतालघाट को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्थानांतरित किया तो होगा आंदोलन -शेखर दानी, प्रदेश सचिव, उत्तराखंड प्रधान संगठन।
नैनीताल। उत्तराखंड प्रधान संगठन प्रदेश सचिव शेखर दानी के नेतृत्व में राजीव गाँधी अभिनव आवासीय विद्यालय बेतालघाट को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्थनान्तरित न करने के सम्बंध में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा की विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इन्टर कालेज बेतालघाट में स्थानान्तरित किये जाने के आदेश हुए हैं , साथ ही साथ अवासीय विद्यालय के अस्थाई कार्मिकों के पदो को समाप्त कर विद्यालय को पुर्णतः बन्द करने के आदेश हैं जबकी लाखों रूपये के भवन व हॉस्टल निर्माण कार्य गतिमान हैं । इस क्रम में महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि दुर्गम व पिछडे क्षेत्र में स्थापित अंग्रेजी माध्यम से संचालित पुर्णतः आवासीय विद्यालय से क्षेत्र के सैकड़ो गरीब व मेधावी छात्रों का शिक्षा प्राप्त करने का सपना टूट चुका हैं , जिससे सैकड़ो अभिभावको में काफी निराशा हैं क्षेत्र में स्थापित आवासीय विद्यालय के स्थानान्तरित होने से सैकड़ो छात्रों का भविष्य अन्धकार मय हो जायेगा । अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त ज्वलन्त विषय का संज्ञान लेते हुए शीघ्र स्थानान्तरण आदेश निरस्त कर विद्यालय की यथा स्थति बनाये रखते हुए कक्षा 6 में नवीन प्रवेश कराने की कृपा करें । महोदय यदि 10 दिन में उपरोक्त आदेश निरस्त नहीं होंगे तो क्षेत्र के अभिभावक गण , समाजिक संगठनों के प्रतिनिधी व पंचायत प्रतिनिधी गण शान्ति पूर्वक धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस दौरान चंद्रप्रकाश, नन्द किशोर, आनन्द पन्त, विनोद तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।