Connect with us

उत्तराखंड

27 मई को होगा कुविवि का दीक्षांत समारोह,करीब 25 हज़ार छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी -प्रो. एन के जोशी, कुलपति।

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह की आगामी 27 मई को आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए प्रबंधन द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही है।

बता दे कि बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते दीक्षांत समारोह स्थगित हो चुका था। अब स्थिति सामान्य होने पर कुमाऊं विवि का 17वां दीक्षांत समारोह आगामी 27 मई को होने जा रहा है।

सोमवार को प्रेस वार्ता कर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एनके जोशी ने बताया कि राज्यपाल गुरमीत सिंह लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) ने 27 मई को दीक्षांत समारोह आयोजित करने की स्वीकृति देदी है। जिसके बाद सभी को 27 मई को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर अवगत करा दिया गया है।

कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि विवि से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों से उनके मेधावी विद्यार्थियों सूची ले ली गई है।बताया कि दीक्षांत समारोह में करीब 25 हजार छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जानी है और मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। बताया कि 27 मई को सुबह 10 बजे से एएन सिंह सभागार डीएसबी परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुबे के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री उपस्थित रहेंगे। साथ ही बताया कि समारोह में मेडल प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थी को 26 मई को रिहर्सल कराई जाएगी और अतिथियों के लिए मस्जिद चौराहे व तल्लीताल से गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि दीक्षांत समारोह के चलते 25, 26 व 27 मई को डीएसबी परिसर में शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड