Uncategorized
किंग कोबरा सहित 35 सांपों को घने जंगलों में छोड़ा
रामनगर व ग्रामीण क्षेत्रों से रेस्क्यू किए गए किंग कोबरा सहित 35 सांपों को घने जंगलों में छोड़ा गया है। सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन ने बताया कि इस मौसम में गर्मी से परेशान भूखे प्यासे सांप भोजन की तलाश में आबादी में चले आते हैं, जहां इंसानों को देख भय के कारण आत्मरक्षा करते हुए काट लेते हैं। सर्प संरक्षण में सेव द स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी द्वारा आबादी से सांपों को रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ा जा रहा है। इनमें एक किंग कोबरा सहित तीन कोबरा, दो रसेल्स वाइपर, एक करैत, चौदह धामन, आठ अजगर, तीन फोरेस्टेन्स कैट स्नेक, वुल्फ स्नेक कॉमन सैंड बोआ आदि प्रजातियों के सांप शामिल हैं।