Connect with us

नैनीताल

समस्याओ सें जूझती आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का नैनीताल में मंथन।

नैनीताल। नगर में आज रविवार को उत्तरांचल आंगनवाडी कर्मचारी संघ की एक आवश्यकीय बैठक की गई, जिसमें आगनबाड़ी कार्यकरतो की समस्यायो को लेकर विचार विमर्श किया गया।जिसमें प्रमुख रूप सें आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को हर माह मिलने वाले अण्डे का ढुलान , जमा केन्द्र में मिलने वाले सामग्री केन्द्र तक छोडी जाये,कार्यकर्त्ताओं का मानदेय जनवरी माह से नहीं मिलने पर काफी रोष है,मानदेय हर माह दिया जाय,THR पैसा विभाग से तुरंत दिया जाये एवं कुक्ड फूड की धनराशि तुरंत दी जाये, फोन का रु.नहीं मिलने से कार्यकर्त्ता परेशान है फोन रिचार्ज भी तुरंत दिया जाम,भवन किराया नहीं दिया जा रहा है वो दिया जाये,मानदेय को हर माह स्पष्ट कर दिया, आँगनवाडी कार्यकर्त्ताओं को पिछले वर्षों का मानदेय दिया जाये,नेपकिन की बिक्री का कार्य आगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को न दिया जाये आदि अनेको समस्याओं गहन मंथन किया गया उसके पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की यह समस्या सामने आई है, इस पर मज़दूर संघ के मदन सिंह गैड़ा ने कहा की जल्द ही इन समस्याओ के समाधान के लिए शासन प्रशासन सें वार्ता की जाएगी, इस मौके पर आंगनवाड़ी संघठन की अध्यक्ष लीला बिष्ट, महामंत्री अंगु सागर,पुष्पा रावत,नैना साह, प्रेमा बिष्ट ,ममता नेगी, आशा आर्य,पूर्णिमा आर्य, एंजिला आर्य आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता शामिल थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल