नैनीताल
समयबद्धता पारर्दर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कुमाउनी शैली में निर्माण के निर्देश
डीएम धीराज गर्ब्याल ने मुक्तेश्वर क्षेत्र में पर्यटन विभाग की 13-डिस्ट्रिक्ट 13-डेस्टिनेशन योजनांतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था केएमवीएन को 99.47 लाख से निर्माणाधीन सरगाखेत में पुराने पुलिस थाने भवन का हैंडीक्राफ्ट कैफे के रूप में जीर्णाोद्धार करने, वाहन पार्किंग सुविधा बढ़ाने, पुराने शौचालय स्थानांतरित करने, भवन की छत का पहाड़ी लुक देने संबंधी निर्देश दिए।
डीएम ने मुक्तेश्वर सर्किट में हिमालय दर्शन के अंतर्गत निर्माणाधीन क्यू प्वाइंट, कैफे, टीआरसी मुक्तेश्वर का भी निरीक्षण किया। समयबद्धता पारर्दर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कुमाउनी शैली में निर्माण के निर्देश दिए। जिला योजना के अंतर्गत भटेलिया में निर्माणाधीन टॉयलेट व कैफे का निरीक्षण कर बाहरी दीवार पर कुमाउनी ग्रामीण जीवन को प्रदर्शित करने, पहाड़ी परिधान में पुरुष-महिला का चित्रांकन करने, दीवार की ऊंचाई बढ़ाने को कहा।