Connect with us

नैनीताल

कमल प्रताप सिंह भाकुनी जिलाध्यक्ष तो दिनेश चन्द्र जोशी बने जिलामंत्री , उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज का अधिवेशन सम्पन्न।

नैनीताल।उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोशिएशन शाखा नैनीताल का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन का आज शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग स्थित संघ भवन में विधिवत शुभारंम संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी०सी० उप्रेती द्वारा किया गया। अधिवेशन में जिलाधिकारी कार्यालय लोक निर्माण विभाग,सिचाई विभाग / शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास उद्यान विभाग, वन विभाग के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता फेडरेशन के जिलाध्यक्ष त्रिलौक सिंह रौतेला तथा संचालन भगोत सिंह जंतवाल जिला मंत्री द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट उपास्थित थे। द्वितीय सत्र में फेडरेसन की जनपदीय इकाई के गठन किया गया,जिसमें जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह भाकुनी कलेक्ट्रेट नैनीताल, वारिष्ठ उपाध्यक्ष पारेश्वर ढोंढीयाल सिचाई विभाग, उपाध्यक्ष कृष्णा चनियाल PWD. एवं संदीप जोशी उद्यान विभाग, संयुक्त मंत्री संजय पाल DM ऑफिस एवं कु० सोपाली जोशी PWD कोषाध्यक्ष रामचन्द्र सुमाल सिचाई विभाग निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये
जिलामंत्री पद पर दिनेश चन्द्र जोशी शिक्षा विभाग एवं तरुण तिवारी शिक्षा विभाग के मध्य मतदान प्रक्रिया की गयी। जिसमें 35 – मत पड़े जिसमें दिनेश जोशी 25 मत प्राप्त कर जिलमंत्री पद पर निर्वाचित घोषित हुये। निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी जी० सी० उप्रेती द्वारा पर गोपनियता की शपथ दिलवायी गयी । पर्यवेक्षक रूप में धीरेन्द्र कुमार पाठक मण्डलीय अध्यक्ष
जिलामंत्री पद पर दिनेश चन्द्र जोशी, शिक्षा विभाग एवं तरुण तिवारी शिक्षा विभाग के मध्य मतदान प्रक्रिया की गयी। जिसमें कुल 35 : मत पड़े जिसमें दिपेश जोशी 25 मत प्राप्त कर जिलमंत्री पद विध पर निर्वाचित घोषित किये गये 1. निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी जी सी उप्रेती ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई,पर्यवेक्षक कैसे रूप में धीरेन्द्र कुमार पाठक,पुष्कर सिंह भैसोड़ा जिलाध्यक्ष मि० के ० अल्मोड़ा,केपी मेहता, राहुल भट्ट, गौतम दीक्षित, जयकृष्ण काण्डपाल,नितिन काण्डपाल, गीता उप्रेती , कमल उपाध्याय, गौरव पाण्डे, मनोज विष्ट, गोपेश भट्ट , हयात चन्द्र आर्य आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल