Connect with us

राज्य

व्यक्ति पर हमला करने बाद गुलदार की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

जख्मी गुलदार ने गुरुवार सुबह एक व्यक्ति पर हमलाकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों पर भी गुलदार ने झपट्टा मारा। करीब आधे घंटे बाद गुलदार की मौत हो गई। मौत की वजह दो गुलदारों के बीच आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
थानो वन रेंज के वनक्षेत्राधिकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे कोटी मयचक निवासी खेत में पानी लगाने के लिए प्राकृतिक स्रोत पर पहुंचे। इस दौरान अचानक एक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान हाथों में गुलदार के नाखून लग गए। इसके बाद हमलावर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। गुलदार के हमले में घायल को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। इस दौरान गुलदार ने दो वन कर्मचारियों पर भी झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर दिया। डॉक्टरों ने टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि गुलदार किसी दूसरे गुलदार से संघर्ष में जख्मी हुआ है। उसके सीने पर आपसी संघर्ष के दौरान लगे दूसरे जानवर के निशान भी मिले हैं। वह चलने में भी असमर्थ था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य