एजुकेशन
शिक्षा की समस्यायों के चलते प्राथमिक शिक्षक संघ बेतालघाट द्वारा विधायक सरिता आर्य को सौंपा ज्ञापन।
बेतालघाट।उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा बेतालघाट (प्रथम) के द्वारा क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के अनुसार क्षेत्र बेतालघाट में कुल 116 प्राथमिक विद्यालय 26 उच्च प्राथमिक विद्यालय है। जिसमें कि प्राथमिक विद्यालयों में 52 पद रिक्त है तथा 4 विद्यालय शिक्षक विहीन है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में 19 पद स०अ० तथा 22 पद प्र०अ० के रिक्त है।प्रतिदिन विद्यालयों से ऑनलाइन सूचनायें तथा आनलाइन अपलोडिंग का कार्य करने हेतु कहा जा रहा है। ज्ञात हो क्षेत्र बेतालघाट भौगोलिक रूप से अत्यंत दुर्गम क्षेत्र है तथा यहां पर नेटर्वक कनेक्टिविटी भी बहुत कम है। जिसके लिये अध्यापकों को उक्त कार्य हेतु कैफे में जाकर कार्य करवाने पड़ते हैं जिससे शिक्षण कार्य बाधित होता है।
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु अतिशीघ्र पदोन्नति एवं नियुक्ति करवाने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही की मांग की हैं साथ आनलाइन अपलोडिंग कार्य विद्यालयों से न करवाया जाय ताकि शिक्षक अपना पूर्ण समय छात्र हित में लगा सकें। इस दौरान त्रिलोक नाथ गोस्वामी अध्यक्ष,कैलाश चंद्र पंत कोषाध्यक्ष,सुरेश चन्द्र जोशी मन्त्री आदि संगठन पदाधिकारीयों के साथ अन्यथा शामिल थे।