Connect with us

नैनीताल

झीलों की नगरी में पानी का टोटा, बूंद बूंद को तरसे लोग, सभासद ने कमिश्नरी में दिया धरना।

नैनीताल।नगर के अयार पाटा वार्ड में पानी की लगातार समस्या के चलते सभासद मनोज साह जगाती आयुक्त कार्यलय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
नगर के अयार पाटा क्षेत्र के ड्रम हॉउस में 4 दिन से ,द हाईवे क्षेत्र में 2 दिन से,एवेर फॉइल में 3 दिन से,स्लोडन क्षेत्र में 3 दिन से,बियाना लॉज क्षेत्र 3 दिन से,डल्हौजी क्षेत्र में 3 दिन से पानी नहीं की सप्लाई नहीं हुई हैं जिसके चलते क्षेत्र के सभासद मनोज जगाती कमिशनरी में धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना हैं की कल शाम 6 बजे भी उनके द्वारा पम्प हॉउस पर भी धरना दिया गया था व जलस्थान के G.M के आश्वासन के बाद में रात्रि 9 बजे से धरना समाप्त किया था, परन्तु रात को भी पानी नहीं आया,मेरे द्वारा क़ई बार आयुक्त मोहदय को भी इस सम्बंध में पत्र दिए गए है उज़के बावजूद भी कोई उचित करवाही आज तक नही हुई आयुक्त दीपक रावत के होने के बावजूद भी क्षेत्र की जनता पानी को तरस रही हैं जगाती ने कहा शर्म की बात ये है कि नैनीताल में सरकार के सांसद और विधायक होने के बाद भी नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होती,डबल इंजन सरकार होने के बाद भी सरकारी तंत्र अपनी मन मानी कर रहा है उन्होंने आरोप लगाया की जलस्थान लगातार बड़े होटलों ओर स्कूलों को पानी देता है क्यो की यह से कमाई ओर मलाई दोनों आती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल