Connect with us

नैनीताल

आशा कार्यकर्ता पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा पहुंचा कमिशनरी, सौंपा ज्ञापन।

नैनीताल।भाजपा नेता मनोज जोशी व आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के मध्य हुआ विवाद आज कुमाऊं आयुक्त कार्यालय पहुंच गया। इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने कुमाऊं आयुक्त के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता कमला कुंजवाल ने अपने महिला अधिकारों का दुरुपयोग कर रही हैं।

उन्होंने भाजपा नेता मनोज जोशी के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायत की है, जबकि कमला कुंजवाल ने विधायक सरिता आर्या द्वारा मुख्यमंत्री के नैनीताल आगमन की तैयारी बैठक में आकर सरकार के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार किया।

भाजपा नेता मनोज जोशी ने इस सम्बंध में कमला कुंजवाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसलिए पुलिस हेतु निर्देश दिए जाएं। यह ज्ञापन अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र को दिया गया। ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भावना मेहरा, गजाला कमाल, रीना मेहरा, दीपिका बिनवाल,प्रगति जैन, वर्षा, विमला तिवारी, भगवती सुयाल, सुधा आर्य, तुसी साह, कविता गंगोला आदि मौजूद रहे।

मालूम हो कि 17 मई को आशा वर्कर्स यूनियन ने नैनीताल में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन देकर भाजपा नेता मनोज जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल