नैनीताल
नागरिकों की सुविधा के लिए आपदा कंट्रोल रूम नंबर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवाएं: डीएम धीराज
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए आपदा कंट्रोल रूम नंबर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवाएं। उपजिलाधिकारियों से भूस्खलन वाले क्षेत्रों का चिह्नीकरण करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा। ओखलकांडा, कुश्याकुटौली, मुक्तेश्वर आदि स्थानों पर बिजली की आपूर्ति, आस्का टावर लाइट एवं सर्च लाइटों की एडवांस व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चोरगलिया, रामनगर आदि क्षेत्रों पर लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांप, कुत्ते, बंदर के काटने पर प्रयोग होने वाले एंटी वैनम व एंटी रेबीज इंजेक्शन की आपूर्ति समय रहते करवाएं। लोनिवि को जेसीबी तय स्थानों पर तैनात करने, खाद्य आपूर्ति विभाग को मानसून सीजन को देखते हुए खाद्य गोदामों में राशन की व्यवस्था, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल आदि का भंडारण करने को कहा।