राज्य
यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी
जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 10 बजकर 4 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6मापी गई है। डीडीहाट, मुनस्यारी और धारचूला, कनालीछीना सहित जनपद के अधिकांश हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अस्कोट रहा। भूकंप से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। झटके महसूस होने से लोगों में दहशत रही। तीन-चार सेकंड बाद झटके थमने के बाद लोगों ने राहत महसूस की। झटके महसूस होने से लोगों में दहशत का माहौल रहा। हालांकि इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।