Connect with us

उत्तराखंड

कुविवि के कुलपति प्रो. एन के जोशी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित।

कुलपति कुविवि प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किये जाने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जताई ख़ुशी, कुलसचिव एवं वित्त नियंत्रक ने इस उपलब्धि को गर्व का विषय  बताया।

नैनीताल। ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल संस्था कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो. एन.के. जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किये जाने पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ख़ुशी जाहिर की. इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया गया।

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक अनीता आर्या ने कहा कि कुलपति प्रो. एनके जोशी के कुशल नेतृत्व में विगत 2 वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जो प्रयास किये गए हैं उनके कारण कुमाऊँ विश्‍वविद्यालय ने देश में अपनी पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि यह हमारा पूर्ण विश्वास है कि कुलपति के भागीरथी प्रयासों से कुमाऊँ विश्वविद्यालय इस क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा साथ ही शिक्षा, खेल एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा है कि कुलपति प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न सम्मान मिलने से पूरे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हुआ है उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे विश्वविद्यालय की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय को कई उपलब्धियां प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय ने जहाँ एनआईआरएफ रैंकिंग के फार्मेसी कैटेगिरी में 58वां स्थान प्राप्त किया, वहीं इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से कराए गए सर्वे में प्रदेश में पहला एवं देश में 27वां स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ जहाँ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरे प्रदेश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के लिए कुलपति प्रो.एनके जोशी को पाठ्यक्रम निर्धारण समिति का चेयरमैन नामित किया गया वहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ की गई उत्कृष्ट अकादमिक सेंवाओ को रेखांकित करते हुए उत्तराखंड रत्न प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रितेश साह, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. गगनदीप, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनोद जोशी, नवीन पनेरु, विधान चौधरी, एलडीउपाध्याय, प्रकाश पांडेय, दीपक बिष्ट,नवल बिनवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड