राज्य
रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जिला पुलिस भी अलर्ट
रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जिला पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर बम स्क्वाड टीम ने जीआरपी के साथ रेलवे स्टेशनों में जांच की। इसके अलावा पुलिस की खुफिया टीम रेलवे स्टेशनों समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है।
पुलिस के अनुसार राज्य के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने भी राज्य पुलिस-सुरक्षा तंत्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यही कारण है कि नैनीताल जिला पुलिस ने भी एसएसपी के निर्देशन पर सोमवार को बम स्क्वाड टीम ने रेलवे सुरक्षाकर्मियों के साथ जिले के स्टेशनों का निरीक्षण कर जांच की। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में भी नजर बनाई हुई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं। एसएसपी भट्ट ने बताया पुलिस टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। स्टेशनों में बम स्क्वाड टीम को जांच के लिए लगाया गया है, इसके अलावा खुफिया एजेंसियां भी लगी हुई हैं।