राज्य
आम आदमी पर महंगाई की मार जारी, एलपीजी घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में 50 रूपए का इजाफा
आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के बीच बीते एक अप्रैल को कमर्शियल रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए गए थे। कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दामों मेें इजाफा करने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को झटका दे दिया है। अब कंपनियों ने एलपीजी घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में 50 रूपए का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद अब घरेलू सिलिंडर यानि 14.2 किग्रा गैस सिलिंडर का दाम 1018 रुपए हो गया है। अभी तक सिलिंडर का दाम 968 रूपए था। आपकों बता दे कि इसके पहले एक अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों वृद्धि हुई थी। जिसमें 250 रुपये कीमत बढ़ी थी। इसके साथ ही 22 मार्च को भी घरेलू गैस के दाम 50 रूपए बढ़े थे।