नैनीताल
अमन साबरी और आकांक्षा चतुर्वेदी ने नेपाल की 6189 मीटर ऊंची चोटी आइसलैंड को किया फतह
नैनीताल निवासी अमन साबरी और आकांक्षा चतुर्वेदी ने नेपाल की 6189 मीटर ऊंची चोटी आइसलैंड को फतह किया है। अयारपाटा क्षेत्र निवासी तथा देहरादून के यूपीईएस कॉलेज में लॉ कर रहे अमन साबरी ने बताया कि उनकी 19 दिनों की यात्रा काफी चुनौतियों से भरी थी। अब आगे भी पर्वतारोहण करते रहेंगे। उन्होंने ऑल सेंट्स में 10 वीं की छात्रा आकांक्षा चतुर्वेदी के साथ चोटी फतह की। टीम में चार लोग थे। 29 अप्रैल को उन्होंने चोटी को फतह किया। उनकी उपलब्धि पर परिजनों व पर्वतारोहियों ने खुशी व्यक्त की है। अब उनका लक्ष्य खुम्बु और लोबचु चोटी को फतह करने का है। अमन ने 20 वर्ष की उम्र में तथा आकांक्षा ने महज 16 वर्ष की उम्र में इस चोटी को फतह किया है।