नैनीताल
अनुसूचित जाति के दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने के मामले में सीएम से कार्यवाही की मांग
शिल्पकार सभा ने ग्राम थला तड़ियाल मौडाली सल्ट ब्लाक जिला अल्मोड़ा में अनुसूचित जाति के दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने को लेकर नैनीताल एडीएम के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। शिल्पकार सभा ने इस घटना की कड़ी निंदा की साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की अपील की है। महामंत्री रमेश चन्द्रा ने कहा है सल्ट ब्लाक में हुई इस घटना को अनुसूचित जाति समाज सहन नही करेगा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नही मिलेगी तो अनुसूचित समाज सड़को पर उतर कर आन्दोलन करेगा। उन्होंने कहा कि अभी किसी भी अनुसूचित जाति के किसी भी विधायक ने इस घटना की न तो विरोध किया है न ही इसकी निंदा की है जो कि एक चिंतनीय विषय। जो लोग आरक्षित सीट से चुनकर गए उन लोगो को तो इसकी निंदा करनी चाहिए था। आज ज्ञापन देने में के एल आर्य, संजय कुमार संजू कैलाश आगरकोटी, चंदन राम रमेश चन्द्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।