Connect with us

नैनीताल

पालिका ने ठेकेदार को अनुबंध की राशि का 68 लाख रुपये देकर अनुबंध किया निरस्त, चुंगी ली कब्जे में

नगर पालिका ने लेकब्रिज चुंगी में ठेकेदार से कब्जा ले ही लिया है। पालिका ने ठेकेदार को अनुबंध की राशि का 68 लाख रुपये देकर अनुबंध निरस्त कर दिया है। जिसके बाद से टोल चुंगी का संचालन पालिका ने शुरू कर दिया है।
बतादें कि पालिका द्वारा 25 मार्च को बोर्ड बैठक आयोजित कर लेक ब्रिज और समस्त पार्किंग स्थलों को बिना ठेका किए 20 प्रतिशत बढ़ाकर एक वर्ष के लिए पुराने ठेकेदारों को ही देने का प्रस्ताव पास किया था। मामला कोर्ट पहुँचा तो हाईकोर्ट ने पालिका के निर्णय को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया। साथ ही चुंगी और समस्त पार्किंग स्थलों को कब्जे में लेने के निर्देश पालिका को दिए। जिसके बाद दो दिन पालिका के ईओ अशोक वर्मा के नेतृत्व में पालिका टीम तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी में कब्जा लेने पहुंची। लेकिन ठेकेदार ने इसका विरोध कर दिया। ठेकेदार ने कहा कि पालिका उनके 85 लाख का भुगतान वापस कर दे और चुंगी कब्जे में ले ले। जिसके बाद पालिका टीम को बैरंग लौटना पड़ा। लेकिन मंगलवार को ईओ अशोक वर्मा ने टीम के साथ लेकब्रिज चुंगी पहुंचकर कब्जा ले लिया। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने 85 लाख रुपया जमा किया था। संचालन की अवधि की कटौती कर ठेकेदार को 68 लाख 22 हजार 44 रुपये का चैक का भुगतान कर दिया है। साथ ही लेकब्रिज चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रभारी टीएस सुनील खोलिया, टीआई हिमांशु चंद्रा, मोहन चिलवाल व दीपराज मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल